हैलो दोस्तों theNoorPost में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएंगे की व्हाट्सएप मैसेज में फ़ॉन्ट स्टाइल कैसे चेंज करें।
दोस्तों फोंट स्टाइल चेंज होने के बाद आप जब भी किसी ग्रुप में मैसेज पोस्ट करेंगे तो आप के मैसेज का फ़ॉन्ट स्टाइल चेंज होने के कारण आपका मैसेज बिल्कुल अलग दिखेगा इससे आपके मैसेज का एक अलग इंप्रेशन पड़ेगा लोगों पर और आपका मैसेज ढेर सारे मैसेज के बीच भी लोगों को नजर आ जाएगा।
सबसे पहले आप अपने व्हाट्सएप को ओपन कीजिए और किसी भी कांटेक्ट को ओपन कीजिए, फिर नॉर्मल तरीके से मैसेज टाइप कीजिए। अब यह आपका नॉर्मल मैसेज हो गया अब इन मैसेज के शुरुआत में और आखिर में CODE लगाकर व्हाट्सएप मैसेज को चेंज कर सकते हैं।
1- Bold font: यदि आप अपने व्हाट्सएप फॉन्ट स्टाइल को बोल्ड करना चाहते हैं तो स्टार्टिंग और इंड में * लगाएं ,आपका व्हाट्सएप फोन टेक्स्ट बोल्ड हो जाएगा
उदाहरण- *Aap kaisen hain*
इस मैसेज को अगर आप व्हाट्सएप में टाइप किए होते तो अब तक आप को यह मैसेज बिल्कुल इस तरह से नजर आता ⇒ Aap kaisen hain
2- Italic font: यदि आप अपने व्हाट्सएप फॉन्ट स्टाइल को Italic करना चाहते हैं तो स्टार्टिंग और इंड में _लगाएं, आपका व्हाट्सएप फोन टेक्स्ट Italic हो जाएगा
उदाहरण- _Aap kaisen hain_
इस मैसेज को अगर आप व्हाट्सएप में टाइप किए होते तो अब तक आप को यह मैसेज बिल्कुल इस तरह से नजर आता ⇒ Aap kaisen hain
3- Strikethrough font: यदि आप अपने व्हाट्सएप फॉन्ट स्टाइल को Strikethrough करना चाहते हैं तो स्टार्टिंग और इंड में ~ लगाएं, आपका व्हाट्सएप फोन टेक्स्ट Strikethrough हो जाएगा
उदाहरण- ~Aap kaisen hain~
इस मैसेज को अगर आप व्हाट्सएप में टाइप किए होते तो अब तक आप को यह मैसेज बिल्कुल इस तरह से नजर आता ⇒ Aap kaise hain
4- Monospace: यदि आप अपने व्हाट्सएप फॉन्ट स्टाइल को monospaceकरना चाहते हैं तो स्टार्टिंग और इंड में “` लगाएं, आपका व्हाट्सएप टेक्स्टट मोनोस्पेस हो जाएगा।
उदाहरण- “`Aap kaisen hain“`
इस मैसेज को अगर आप व्हाट्सएप में टाइप किए होते तो अब तक आप को यह मैसेज बिल्कुल इस तरह से नजर आता ⇒ Aap kaise hain
* और यदि आप चाहें तो multiple code का भी use अपनें whatsapp font text में कर सकते हैं यानि कि कुछ इस तरह
_*Aap kaise ho*_
तो इस font का result इस तरह आएगा ⇒ Aap kaise ho यह दिखने में बोल्ड और इटैलिक दोनों ही है।
मैं आशा करता हूं आप को यह मैसेज जरूर पसंद आया होगा अब इस मैसेज को अपने दोस्तों मे जरूर फॉरवर्ड करें।