किसी जानकारी को एकत्रित कर मिडिया के माध्यम से लोगो तक पहुँचाना पत्रकारिता कहलाता है, और पहुंचने वाला पत्रकार कहलाता है। आधुनिक समय में पत्रकार का काम होता है कि सही इंफॉर्मेशन लाना और लोगों तक पहुंचाना उन्हें जागरूक करना, शिक्षित करना, मनोरंजन करना तथा लोकतंत्र की रक्षा और जनमत संग्रह करना।
आप एक सफल पत्रकार कैसे बन सकते हैं?
एक सफल पत्रकार बनने के लिए आप के अंदर साहसी, ईमानदारी, परिश्रमी, संयमी जैसे गुणों का होना आवशयक है। बारहवीं कक्षा पास होने के बाद (चाहे आप किसी भी स्ट्रीम से हो) आप पत्रकारिता से संबंधित किसी भी एक कोर्स को या उससे अधिक कोर्स को कर सकतें हैं।
अगर आप ग्रेजुएशन किसी और स्ट्रीम से कर चुके हैं तो आप सीधे पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं उसके बाद पत्रकारिता में एम० फिल० या फिर पीएचडी भी कर सकते हैं।
अगर आप ग्रेजुएशन किसी और स्ट्रीम से कर चुके हैं और आप पत्रकारिता के क्षेत्र मे आकर जल्दी से पत्रारिता करना चाहते हैं तो आप एग्जीक्यूटिव डिप्लोमा इन जर्नलिज्म कर सकते हैं जो सिर्फ एक साल का कौर्स हैं ।
पत्रकारिता करनें के लिए मुख्य कोर्सेज –
- बैचलर ऑफ़ आर्ट (जर्नलिज्म) (B.A.)
- बैचलर ऑफ़ साइंस (एनीमेशन और मल्टीमीडिया) (BSc)
- बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एवं मॉस कम्युनिकेशन
- मास्टर ऑफ़ आर्ट (जर्नलिज्म)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट (एनीमेशन और मल्टीमीडिया) (MSc)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट (मॉस कम्युनिकेशन)
- एग्जीक्यूटिव डिप्लोमा इन जर्नलिज्म
- पी जी डिप्लोमा इन मास मीडिया
- पी जी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एवं मॉस
- कम्युनिकेशन
- पी जी डिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म
- डिप्लोमा इन जर्नलिज्म
- डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड पब्लिक रिलेशन
12वीं के बाद के पत्रकारिता के कोर्स –
बैचलर ऑफ़ आर्ट (जर्नलिज्म) (B.A.)
इस कोर्स के में आपको पत्रकारिता से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती है। पत्रकारिता में कैरियर बनानें के लिए यह कोर्स काफी अच्छा होता है। इस कोर्स को आप काफी कम खर्च के साथ कर सकते है |
शैक्षणिक योग्यता | 50 प्रतिशत अंको के साथ बारहवीं |
कोर्स की अवधि | 3 वर्ष |
कोर्स की फीस | 25,000 से 1 लाख रुपये, (वार्षिक) |
बैचलर ऑफ़ साइंस (एनीमेशन और मल्टीमीडिया)
यह एक टेक्निकल डिग्री होती है, इस कोर्स में आप को टैक्स्ट, ऑडियो, वीडियो को एडिट करना सिखाया जाता है। इस कोर्स को करनें के बाद आप पत्रकारिता में बड़े पद जैसे, न्यूज़ एडिटर, विडियो मेकर, विसुअल ग्राफिक एडिटिंग आदि की नौकरी प्राप्त कर सकते है |
शैक्षणिक योग्यता | साइंस से 50 प्रतिशत अंको के साथ बारहवीं |
कोर्स की अवधि | 3 वर्ष |
कोर्स की फीस | 50,000 रुपये से लेकर 1,50,000 रुपये, (वार्षिक) |
बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एवं मॉस कम्युनिकेशन
इस कोर्स में आपको बेसिक से लेकर एडवांस पत्रकारिता की जानकारी दी जाती है। इस कोर्स को करनें के बाद आप न्यूज़ चेनल, प्रिंट मीडिया, रिपोर्टर, एडिटर आदि पदों पर नौकरी पा सकते हैं |
शैक्षणिक योग्यता | साइंस, 50 प्रतिशत अंको के साथ बारहवीं |
कोर्स की अवधि | 3 वर्ष |
कोर्स की फीस | 50 हजार से 2.5 लाख रुपये, (वार्षिक) |
पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए पत्रकारिता में कोर्स –
- मास्टर ऑफ़ आर्ट (जर्नलिज्म) (MA)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट (एनीमेशन और मल्टीमीडिया) (MSc)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट (मॉस कम्युनिकेशन) (MA)
पत्रकारिता से सम्बंधित डिप्लोमा कोर्स-
(किसी भी डिप्लोमा कोर्स के लिए आप का ग्रेजुएट होना जरूरी है)
- एग्जीक्यूटिव डिप्लोमा इन जर्नलिज्म
- पी जी डिप्लोमा इन मास मीडिया
- पी जी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एवं मॉस
- कम्युनिकेशन
- पी जी डिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म
- डिप्लोमा इन जर्नलिज्म
- डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड पब्लिक रिलेशन
पत्रकारिता और मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई के लिए प्रमुख इंस्टीट्यूट-
- मास मीडिया रिसर्च सेंटर, जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन, दिल्ली
- एशियन कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म, चैन्नई
- जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन, मुंबई
- सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन, पुणे
- दिल्ली यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
कहां मिलेगी जाब-
1.प्रिंट जर्नलिज्म
यह पत्रकारिता का सबसे पुराना और लोकप्रिय क्षेत्र है। पूरे देश में लगभग 70 हजार अख़बार और मैगजीन छपतीं हैं। आप मैग्जीन या अखबार किसी के लिए भी कार्य कर सकते हैं |
2.इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में एफएम रेडियो, रेडियो, टीवी के माध्यम से पत्रकारिता कि जाती है | इलेक्ट्रॉनि मेदी का दायरा हर साल बढ़ता ही का रहा है। हर साल कोई ना कोई नया टीवी चैनल बन रहा है।
3.वेब पत्रकारिता
वेब पत्रकारिता ने आम आदमी को भी पत्रकारिता में स्थान दे दिया है। हर साल सैकड़ों न्यूज़ पोर्टल और यूट्यूब चैनल बन रहे हैं, ये सब भी वेब पत्रकारिता के क्षेत्र हैं।
4.पब्लिक रिलेशन
पब्लिक रिलेशन पत्रकारिता के अंतर्गत, किसी व्यक्ति, संस्थान की छवि को लोगों की नजर में सकारात्मक रुप से प्रस्तुत करना होता है। अब हर कंपनी, नेता, अभिनेता पब्लिक के बीच अपनी इमेज बनाने के लिए पब्लिक रिलेशन प्रोफेशन को हायर कर रही है।